Jaunpur news पिता को खाना न देने की शिकायत पर हुई पंचायत में मारपीट, एक घायल, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share


पिता को खाना न देने की शिकायत पर हुई पंचायत में मारपीट, एक घायल, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news स्थानीय क्षेत्र के वसीरपुर गांव में शनिवार देर रात एक पंचायत के दौरान कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की दलित बस्ती निवासी 62 वर्षीय रामदवर अपने तीनों बेटों और बहुओं पर भोजन न देने का आरोप लगाते हुए गांव और आसपास लगातार शिकायत करते रहते हैं। शनिवार की शाम गांव में पुलिस विभाग की ओर से एक चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह भी मौजूद थे। चौपाल के दौरान भी रामदवर ने अपने परिजनों के खिलाफ भोजन न देने की शिकायत दोहराई, जिस पर थानाध्यक्ष ने उनके पुत्रों और बहुओं को समझाया।

रामदवर की बार-बार की शिकायतों से नाराज होकर देर रात गांव में एक पंचायत बैठाई गई। पंचायत में बहस के दौरान आशीष पुत्र उदयराज ने रामदवर का पक्ष लिया, जिससे वहां मौजूद अन्य लोग नाराज हो गए। आरोप है कि इसी बात को लेकर आशीष की जमकर पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आशीष को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

इस घटना में पुलिस ने पंकज कुमार, गोरखनाथ, संतोष कुमार और कल्लू राम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना को लेकर यह भी चर्चा है कि आशीष के कमरे में देशी शराब की अवैध दुकान चलती है, जिसे गांववाले बंद कराने की मांग कर रहे थे। मारपीट की यह घटना उसी विवाद का परिणाम मानी जा रही थी। हालांकि थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि, “घटना का मुख्य कारण रामदवर को खाना न मिलने को लेकर हुई पंचायत में आशीष द्वारा उनके पक्ष में बोलना था। शराब की दुकान को लेकर यह घटना नहीं हुई है। आरोपियों पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।”


About Author