Jaunpur news विश्व रक्तदाता दिवस पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Share


विश्व रक्तदाता दिवस पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रेडक्रॉस द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

जौनपुर।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी व रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डीएम डॉ. सिंह ने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि नियमित रक्तदान करने से स्वयं भी स्वस्थ रहा जा सकता है। यह हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की संभावना को कम करता है।”

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि “रक्तदान करना पूरी तरह सुरक्षित है। इससे कोई नुकसान नहीं होता बल्कि यह शरीर के लिए लाभकारी होता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस नेक कार्य में भाग लेना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि “जो लोग नियमित रूप से रक्तदान करते हैं उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।”

ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से ही रक्तदान करने वालों की भीड़ जुटने लगी थी और शाम तक यह क्रम चलता रहा।

इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. मनोज वत्स, धनंजय सिंह, रोहित श्रीवास्तव, एस.एन. सिंह, प्रकांत दुबे, डॉ. संदीप पांडेय, शशिकांत सिंह, नितेश श्रीवास्तव, नितिन आदि मौजूद रहे।

रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. ऋत्विक प्रताप सिंह, लैब टेक्नीशियन हृदय कुमार कुशवाहा, आलोक मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश, चंद्र प्रकाश सिंह और काउंसलर शालिनी मौर्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


अगर आप इसे किसी समाचार बुलेटिन या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए संक्षिप्त रूप में भी चाहते हैं तो बताइए, मैं वह भी बना सकता हूँ।

About Author