Jaunpur news दबंगों ने फास्ट फूड की दुकान पर किया हमला, की फायरिंग

Share

दबंगों ने फास्ट फूड की दुकान पर किया हमला, की फायरिंग
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार चौराहा पर मचा हड़कंप

जौनपुर।
Jaunpur news सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार चौराहा पर शनिवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 25 की संख्या में बाइक सवार दबंगों ने एक फास्ट फूड की दुकान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग कर दी। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम के समय खाने-पीने को लेकर दुकानदार और कुछ स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी व हाथापाई हुई थी। इसी बात को लेकर कुछ देर बाद दबंगों का एक समूह बाइक से पहुंचा और दुकान पर हमला बोल दिया। तोड़फोड़ के बाद आरोपितों ने जाते-जाते हवा में दो फायर भी किए जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल बाजार में तनाव का माहौल बना हुआ है।

About Author