Jaunpur news बच्चों के मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाता है समर कैम्प – कृष्णमोहन यादव

Share

बच्चों के मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाता है समर कैम्प – कृष्णमोहन यादव

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news ग्रामीण बच्चों के लिए समर कैम्प बहुत ही अच्छी पहल है। इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का मनोदैहिक स्वास्थ्य सर्वोत्तम बना रहता है। यह बातें धर्मापुर के खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने धर्मापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर में आयोजित समर कैम्प में कही। बीडीओ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। बच्चों को पर्यावरण की उपयोगिता को बताते हुए वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में सुबह सबसे पहले बच्चों को उनके अनुरूप योगाभ्यास को कराया गया। जिसमें विविध प्रकार के आसनों के साथ ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास विद्यालय के शिक्षक अचल हरीमूर्ति के द्वारा कराया गया। गणित और विज्ञान के एआरपी रंजय कुमार और अरविन्द कुमार के द्वारा गणित और विज्ञान की दैनिक जीवन में उपयोगिता से सम्बन्धित विविध गतिविधियों को कराया गया। जिसमें चार्ट पेपर गणित और विज्ञान से संबंधित अनेकों चित्रों को बनवाकर उसकी उपयोगिता को बताया गया। ग्राम सचिव अरविन्द यादव के द्वारा बच्चों को अपने विद्यालयी और घर के वातावरण में स्वच्छता के महत्व को बताया गया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति और हीरावती यादव सहित अनेकों अभिभावक मौजूद रहे।

About Author