Jaunpur news जौनपुर में गंभीर बीमारी से पीड़ित 35 मरीजों को मिली मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता

Share


जौनपुर में गंभीर बीमारी से पीड़ित 35 मरीजों को मिली मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता
करीब 60.10 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जताया आभार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि जिले के 35 ऐसे मरीजों को, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और आर्थिक रूप से इलाज कराने में असमर्थ थे, उन्हें मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से कुल 60 लाख 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता 10 अप्रैल 2025 से 3 जून 2025 के बीच स्वीकृत की गई।

राज्यमंत्री ने बताया कि जिन लाभार्थियों को सहायता प्राप्त हुई उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • प्रवीन कुमार शर्मा, डालहनपुर – ₹1,00,000
  • विकास पांडेय, खेतासराय – ₹90,000
  • सौम्या साहू, शहाबुद्दीनपुर – ₹2,50,000
  • असहन बानो, खानपट्टी – ₹2,50,000
  • निर्मला, खमपुर – ₹2,50,000
  • अखिल, मैनुद्दीनपुर – ₹1,00,000
  • सविंद्र, प्रधानपुर – ₹1,50,000

इसके अतिरिक्त जिन अन्य लाभार्थियों को सहायता दी गई उनमें शामिल हैं: सलाउद्दीन, कल्पना, ऊषा सिंह, मेराजुल, अजय रावत, अजय सिंह, विकास दुबे, रौनक यादव, स्नेहलता गुप्ता, सोनू, दीपक मौर्य, आनंद मौर्य, छाया पाल, सुरेश प्रजापति, अंकित बिंद, शाफिया बानो, कंचन यादव, मैमूना बेगम, सुनील पाल, धीरज अग्रहरी, शिवांगी यादव, रामप्रसाद, सरोजा देवी, सिमरन सोनी, राजकुमार, सत्या दुबे, मानसी मौर्या और सुनीता (गोरारी)।

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस मानवीय सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।


About Author