Jaunpur news विश्व पर्यावरण दिवस पर सद्भावना क्लब द्वारा गोष्ठी व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर सद्भावना क्लब द्वारा गोष्ठी व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ आयोजन
Jaunur news जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सद्भावना क्लब, जौनपुर द्वारा नगर स्थित रज़ा डी.एम. शिया इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के संस्थाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान द्वारा अतिथियों और सदस्यों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात क्लब के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इस पहल को जीवन से जुड़ा अत्यंत आवश्यक कदम बताया।
पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी सामाजिक संगठनों से पर्यावरण संरक्षण अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
इस अवसर पर विजय अग्रवाल, सैयद हाजी फ़रोग अहमद, मास्टर शोएब कलाम, नागेंद्र यादव, वी. एन. पांडेय, प्रवक्ता मिर्ज़ा शमशाद तथा चंद्रभान गुप्ता (अध्यक्ष, मण्डलीय व्यावसायिक शिक्षक संघ) ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संयोजक अमित निगम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रीतेश गुप्ता, शादाब, मुश्ताक सहित कई गणमान्य नागरिक एवं सदस्य उपस्थित रहे।