October 14, 2025

Jaunpur news सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, सीधे अस्पताल जाएं” — ‘मुरली वाले हौसला’ की अपील

Share


“सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, सीधे अस्पताल जाएं” — ‘मुरली वाले हौसला’ की अपील

जौनपुर (बक्सा)। बेलपार नौपेड़वा निवासी और यू-ट्यूबर ‘सर्प मित्र’ के नाम से प्रसिद्ध मुरली यादव उर्फ ‘मुरली वाले हौसला’ के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है। मंगलवार को जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर चकताली गांव में एक कोबरा सांप को रेस्क्यू करते समय अचानक कोबरा ने उन्हें डंस लिया था। घटना के तुरंत बाद उन्हें जौनपुर स्थित आशादीप अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है और स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। गुरुवार तक उनके डिस्चार्ज होने की संभावना जताई जा रही है।

अस्पताल के बेड से ही मुरली यादव ने लोगों से एक अहम अपील की। उन्होंने कहा,

“मैं हमेशा लोगों से कहता रहा हूं कि सांप काटे तो बिना समय गंवाए अस्पताल जाएं। अब खुद के साथ यह हादसा हुआ, और मेरा बचना इस बात को दोबारा साबित करता है। अगर मेरी तरह जानकारी रखने वाले और सांपों को बचाने वाला व्यक्ति अस्पताल की जरूरत महसूस कर सकता है, तो आम लोगों को और भी सतर्क रहना चाहिए।”

उन्होंने झाड़-फूंक के अंधविश्वास पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी देश में बहुत से लोग सांप के काटने पर अस्पताल की जगह ओझा-गुनी के पास जाते हैं, जिससे कीमती समय बर्बाद होता है और कई बार जान भी चली जाती है। “तो प्लीज़! जब भी आपको सांप काटे, सीधे अस्पताल जाएं। अंधविश्वास नहीं, मेडिकल साइंस पर भरोसा करें,” उन्होंने दोहराया।

गौरतलब है कि जौनपुर जनपद के सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्पदंश के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग अब भी देरी कर बैठते हैं, जिसका परिणाम जानलेवा साबित हो सकता है।


About Author