Jaunpur news गणपति व नवग्रह मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न, भव्य अनुष्ठान के साथ हुआ भंडारा

गणपति व नवग्रह मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न, भव्य अनुष्ठान के साथ हुआ भंडारा
Jaunpur news मीरगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के करियांव गांव स्थित पंगुल बाबा आश्रम के राम-जानकी मंदिर में गुरुवार को भगवान गणेश एवं नवग्रह मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। मठ के महंत श्री आत्मानंद जी महाराज ने विधि-विधान से मूर्तियों की स्थापना अपने कर कमलों से की।
अनुष्ठान से पूर्व मुख्य यजमान राजीव सिंह (ग्राम प्रधान, भिदूना) एवं मीरगंज बाजार के व्यापारी संदीप गुप्ता ने अपनी पत्नियों संग पंच आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन संपन्न किया। मंदिर परिसर में 2 जून से चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों में हवन, ग्राम भ्रमण, जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास और अन्नाधिवास जैसे विभिन्न धार्मिक क्रियाकलाप संपन्न किए गए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और धर्मलाभ अर्जित किया।
इस पावन अवसर पर चित्रकूट के भद्रकाली पीठाधीश्वर स्वामी श्री गोपाला जी महाराज, संजय सिंह, गिरिजा शंकर तिवारी, जगत नारायण सिंह, रामकरन सिंह, कृष्ण कुमार दूबे, उमेशचंद्र जायसवाल, भोलानाथ कौशल, रमेश चंद्र मौर्य सहित अनेक श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।