Jaunpur news प्रेम प्रसंग में धोखे का आरोप, युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

Share


जौनपुर: प्रेम प्रसंग में धोखे का आरोप, युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

Jaunpur news जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी नसीब खान मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति को प्रेम संबंध में धोखे के आरोप में दुष्कर्म के मामले का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी जफर अब्बास पुत्र इब्नूल हसन, जो कि मंडी नसीब खान का निवासी है, का पड़ोसी मोहल्ले की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती का आरोप है कि आरोपी पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उसे विवाह का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि कई बार उसकी इच्छा के विरुद्ध भी जबरदस्ती संबंध बनाए गए। जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।

पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत (बलात्कार की धारा 376) मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी के पारिवारिक पृष्ठभूमि में पुलिस विभाग से जुड़े लोग भी हैं — उसके पिता पुलिस अधीक्षक के स्टेनो रह चुके हैं, जबकि एक भाई वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि शादीशुदा और बच्चों के पिता होने के बावजूद आरोपी ने इस तरह का रिश्ता कायम किया, जो अब उसके लिए कानूनी संकट का कारण बन गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।


About Author