Jaunpur news भटका बारहसिंगा हिरण, ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी

Share

मड़ियाहूं के जयरामपुर गांव में भटका बारहसिंगा हिरण, ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी

Jaunpur news जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के सलारपुर जयरामपुर गांव में एक बारहसिंगा हिरण के अचानक पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह हिरण जंगल से भटककर अनुसूचित बस्ती की ओर आ गया था। गांव में अचानक अजनबी और अलग दिखने वाला यह हिरण देख कई ग्रामीण भयभीत होकर अपने घरों में छिप गए।

इस बीच, बस्ती के कुछ कुत्तों ने हिरण को घेर लिया और काटने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गया। जान बचाने के लिए हिरण काफी देर तक इधर-उधर उछलता-कूदता रहा। जब ग्रामीणों को यह अहसास हुआ कि यह कोई खतरनाक जानवर नहीं, बल्कि बारहसिंगा हिरण है, तो उन्होंने उसे कुत्तों से बचाते हुए पकड़ लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हिरण की देखरेख गांव वालों ने । वन विभाग की ओर से वीरेंद्र कुमार नामक युवक गांव पहुंचा। उसने पशु चिकित्सक से हिरण का इलाज करवाया और फिर उसे एक टोटो वाहन में रखकर मड़ियाहूं-जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग की ओर ले गया।

हालांकि रास्ते में टोटो गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वाहन वहीं रुक गया। इसी बीच सूचना मीडिया कर्मियों तक पहुंची कि एक हिरण को गाड़ी में छिपाकर ले जाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने गाड़ी का पर्दा हटाकर हिरण का वीडियो बनाया और युवक से पूछताछ की। युवक ने स्वयं को वन विभाग का कर्मचारी बताया।

गांव के ग्राम प्रधान ने भी हिरण के मिलने और उसे वन विभाग को सौंपे जाने की पुष्टि की है।

About Author