Jaunpur news आओ मिलकर वृक्ष लगाए, प्रकृति को सुरक्षित बनाए- डॉ दिनेश चंद्र

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
आओ मिलकर वृक्ष लगाए, प्रकृति को सुरक्षित बनाए- डॉ दिनेश चंद्र
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर की अद्भुत व्यवस्था देख डीएम बोले वाहः
अन्य परिषदीय विद्यालयों में करें, ऐसी व्यवस्था,
बच्चों का बढ़ाएं ज्ञान
जौनपुर ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर सिरकोनी में चल रहे समर कैंप का डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, सिरकोनी बीडीओ नीरज कुमार जायसवाल व खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह को साथ लेकर गुरुवार को अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां समर कैंप में मौजूद 185 बच्चे
और समर कैंप में बच्चों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बच्चों को समर कैंप में खेल-खेल के माध्यम से ज्ञान बढ़ाने के लिए दी जा रही तमाम जानकारी से रूबरू कराया।
उन्होंने बताया कि किस तरह से बच्चों को कठिन से कठिन प्रश्नों को हल करने, हिंदी ,गणित, अंग्रेजी का ज्ञान बढ़ाने और शब्दों पर बेहतर पकड़ बनाने के लिए यहां के शिक्षक हर दिन नए-नए तरीके से शैक्षिक नवाचार करके बच्चों को रोचक जानकारियां दे रहे हैं।
समर कैंप में इस तरह की अद्भुत व्यवस्था को देख जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने दूसरे कक्षा में खड़े सीडीओ ध्रुवचंद खड़िया को हाथों से इशारा करके अपने पास बुलाया और कहा कि इस तरह की व्यवस्था जिले के अन्य परिषदीय विद्यालयों में होनी चाहिए।
जिससे समर कैंप के बहाने बच्चों को पठन-पाठन की अच्छी जानकारी हो सके।
उधर विद्यालय के सभी बच्चे अपने बीच जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति पाकर खासे प्रसन्न दिखे। बच्चो के द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर के समक्ष रामधारी सिंह दिनकर की अमर कृति रश्मिरथी के अंश भी प्रस्तुत किए गए ।
जिस पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व अन्य अधिकारियों द्वारा बच्चो की सराहना की गई ।
सिरकोनी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने इस विद्यालय के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शुक्ला व उनके सहयोगी
शिक्षक राममिलन, अभिषेक के द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला की पीठ थपथपाते हुए कहा ऐसे ही समर्पित शिक्षकों की मुझे जिले में जरूरत है। बाद में
जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से पर्यावरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई ।
इसके पहले जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा ग्रामसभा में स्थित सरोवर पर पहुंच कर बृहद वृक्षारोपण किया गया। वहां मौजूद समस्त ग्रामवासियों से अपील की गई कि पर्यावरण संरक्षण में सभी लोग आगे आए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाये ।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुचिता सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल, विनय सिंह, अरविंद सिंह, रत्नेश सोनकर, राममिलन, राधेश्याम यादव,अभिषेक सिंह, लता शुक्ला, शिवासरे सिंह सहित ग्राम सभा के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे ।
बाक्स
एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं, जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया कि प्रत्येक नागरिक अपने मां के नाम पर कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए, और उसका संरक्षण खुद करें ।
क्योंकि वृक्ष है तो हम हैं। वृक्ष के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं । अपने उद्बोधन में उन्होंने नारा दिया ” आओ मिलकर वृक्ष लगाए । प्रकृति को सुरक्षित बनाएं।