FIR कर लौट रहे युवक को दबंगों ने फिर पीटा, तलवार लहराकर कहा अब हुआ FIR तो उड़ेगी गर्दन

जौनपुर। बारात में हुई मोबाइल चोरी की सूचन मोबाइल धारक को देना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि चोरी की जानकारी सार्वजनिक होने से नाराज़ दबंगों ने युवक को पहले घर से उठाकर कुछ दूर लेजाकर पीटा और फिर थाने से लौटते समय रास्ते में घेरकर दोबारा हमला किया। इस दौरान तलवार लहराकर धमकी दी गई कि अब FIR करोगे तो गर्दन उड़ा दी जाएगी।
घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालुद्दीनपुर गांव की है। पीड़ित करन मौर्य के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब सात बजे कुछ दबंग उसे घर से उठा ले गए और कुछ दूर ले जाकर जमकर मारपीट की। दबंगों को शक था कि करन ने बारात में मोबाइल चोरी करने वाले की जानकारी उजागर कर दी।

करन ने बताया कि जब दबंगों को यह पता चला कि वह थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराने गया है, तो वे लाठी-डंडा और तलवार से लैस होकर रास्ते में घात लगाकर बैठ गयें। रात करीब नौ बजे जब करन अपने भाई के साथ थाने से घर लौट रहा था, तब दबंगों ने दोनों को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान करन के भाई का सिर फट गया। हमलावरों ने तलवार दिखाकर धमकी दी कि अगर अब FIR किया तो गर्दन उड़ा दूंगा।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, जलालपुर थाना क्षेत्र में दबंगई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार रात को ही बराई सहित अलग-अलग गांवों से मारपीट की कई घटनाएं सामने आईं। कहीं बारात लेकर जा रहे दूल्हे और उसके नाना,मामा को पीटा गया, तो कहीं महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।