लायंस क्लब क्षितिज ने आयोजित किया निशुल्क मेडिकल शिविर व मतदाता जागरूकता अभियान

लायंस क्लब क्षितिज ने आयोजित किया निशुल्क मेडिकल शिविर व मतदाता जागरूकता अभियान
लायंस क्लब क्षितिज ने आज सुबह 12:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक मुकेश मेडिकल स्टोर, कोठवार, सिद्धीकपुर निकट रेलवे क्रॉसिंग जौनपुर पर डायबिटीज चैयरपर्सन डॉ चंदन नाथ गुप्ता जी के नेतृत्व व न्यू लायन मेंबर डॉ प्रिया सिंह जी के सहयोग से एक बृहद निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप व चुनाव जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 400 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया व दवाइयां वितरित की गई। इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में डॉ अमित सिंह (B.A.M.S. MD) व डॉ ज्योति कुशवाहा (B.A.M.S. MD) भी उपस्थित रहीं। आप दोनों डॉक्टर्स का भी लायंस क्लब क्षितिज परिवार को पूर्ण सहयोग मिला।
इस निशुल्क शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सुनील यादव जी द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 500 लोगों को पंपलेट आदि बांटकर मधुमेह आदि रोगों से बचाव के उपाय बताए गए व सभी लोगों को 7 मार्च को लोकतंत्र के महापर्व के दिन मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। सभी को व अपने पास पड़ोस के सभी लोगों को मतदान के दिन बड़ी संख्या में घर से बाहर निकल कर वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। इस आयोजन में ग्राम प्रधान व सभी ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ। डॉ चंदन गुप्ता ने सभी को हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दी जिससे लगभग 80 परसेंट बीमारियां स्वत: समाप्त हो जाती हैं। डेंटल स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रिया सिंह ने आए हुए सभी मरीजों के मुख का परीक्षण किया व सही परामर्श व दवाइयां वितरित की।