खुटहन पुलिस ने ग्राम पटैला में हुई मारपीट की घटना से सम्बन्धित चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

थाना खुटहन पुलिस ने ग्राम पटैला में हुई मारपीट की घटना से सम्बन्धित चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अगामी विधान सभा चुनाव 2022 की शांति व्यवस्था एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रींमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे थाना खुटहन जौनपुर के पर्यवेक्षण में उ0नि0 रामभवन यादव , उ0नि0 राजित राम यादव व हे0का0 मनोज कुमार के द्वारा मु0अ0सं0-42/22 धारा 147/148/323/504/506/308 भादवि के वांछित अभियुक्त 1. तौफिक 2.फिरोज 3. रफीक पुत्र गण जमील उर्फ बादशाह 4. नफीस पुत्र इलियास निवासी गण पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को दिनांक 16.02.2022 को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.तौफिक पुत्र जमील उर्फ बादशाह
2.फिरोज पुत्र जमील उर्फ बादशाह
- रफीक पुत्र जमील उर्फ बादशाह
- नफीस पुत्र इलियास निवासीगण पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
अपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 42/2022 धारा 147/148/323/504/506/308 भादवि विरूद्ध तौफिक , फिरोज , रफीक पुत्र गण जमील उर्फ बादशाह, नफीस पुत्र इलियास निवासीगण पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 467/16 धारा 143/147/149/152/186/188/336/341/504/506/427 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर विरुद्ध फिरोज व रफीक पुत्रगण जमील उर्फ बादशाह ।
- मु0अ0सं0 390/14 धारा 279/429 भादवि व 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 विरूद्ध फिरोज पुत्र जमील उर्फ बादशाह ।
- मु0अ0सं0 528/16 धारा 13 जुआ अधि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर विरुद्ध तौफिक उर्फ छोटू पुत्र जमील ।
- मु0अ0सं0 590/17 धारा 379भादवि थाना सिकरारा विरूद्ध रफीक पुत्र जमील ।
- मु0अ0स0 594/17 धारा 379 भादवि थाना सिकरारा विरूद्ध रफीक पुत्र जमील ।
- मु0अ0सं0 155/18 धारा 352/504/506 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर विरुद्ध रफीक पुत्र जमील ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण- - उ0नि0 रामभवन यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
- उ0नि0 राजितराम यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
- हे0का0 मनोज कुमार थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।