सिपाही की शहादत के बाद पुलिस का एक्शन: पशु तस्कर एनकाउंटर में ढेर

जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर मारा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मारे गए तस्कर की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठवां गांव निवासी सलमान के रूप में हुई है। दोनों घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह कार्रवाई उस हृदयविदारक घटना के बाद हुई, जिसमें पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस सिपाही दुर्गेश सिंह (35), निवासी चंदौली, को पिकअप वाहन से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।
घटना शनिवार रात करीब 12:15 बजे की है, जब चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन, जिसमें अवैध पशु लदे थे, पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए तेज़ रफ्तार में निकल गया और किनारे खड़े सिपाही दुर्गेश सिंह को कुचल कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिपाही की शहादत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोइलारी गांव के पास तस्करों का पीछा किया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में सलमान मारा गया जबकि उसके दो साथी गोली लगने से घायल हो गए।
मामले की गहन जांच की जा रही है, और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा। हालांकि, जब पत्रकारों ने इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सीओ केराकत से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा, “हम आपके लिए नहीं खड़े हैं, पूरी रात जगे हैं।”