पति पर शक,पत्नी को थाने उठा ले गई पुलिस,चौकी इंचार्ज कांड में पुलिस का दावा, हमलावरों की हुई पहचान

जौनपुर।
जलालपुर के पराऊगंज चौकी इंचार्ज कांड में पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। चौकी इंचार्ज पर हमले के मामले में पुलिस ने अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस की सक्रियता इस हद तक पहुंच चुकी है कि संदिग्ध पति के न मिलने पर उनकी पत्नियों को भी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। समाजसेवी संगठनों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि केवल शक के आधार पर किसी महिला को थाने लाना अनुचित है और यह कानून की मर्यादा के खिलाफ है।
क्या है मामला?
14 मई की रात करीब 12 बजे पराऊगंज चौकी की महिला इंचार्ज प्रतिमा सिंह अपने पांच सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ दो बाइक और एक स्कूटी से दबिश देकर लौट रही थीं। इसी दौरान एक पिकअप चालक ने पहले दीवान की बाइक को टक्कर मार गिरा दिया। इसके बाद करीब 400 मीटर आगे बढ़ते ही चौकी इंचार्ज की स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वर्तमान में वह वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि इस दुस्साहसिक घटना के पीछे पशु तस्करों का हाथ हो सकता है। इसी कड़ी में पुलिस पूर्व में पशु तस्करी के मामलों में जेल जा चुके आरोपियों और उनके संपर्कों की पड़ताल कर रही है।पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।