October 14, 2025

चौकी इंचार्ज को रौंदने के बाद भी नहीं थमा पशु तस्करों का तांडव,फिर हुआ बड़ा हादसा

Share

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव के पास पशु तस्करी के लिए ले जाई जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में पांच गायों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गईं।

हादसे के बाद पशु तस्कर पिकअप वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में ले लिया। घायल मवेशियों को उपचार के लिए भेजा गया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पशु तस्करों ने चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह और उनके तीन सहयोगी पुलिसकर्मियों को पिकअप से रौंद दिया था, जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज अभी भी जारी है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।

About Author