December 25, 2024

लाइनबाजार पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-

Share

थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 13.02.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जौनपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री जितेन्द्र कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्रा थाना लाइनबाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में, उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश वांछित अपराधी व विवेचना में मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की मु0न0- 558/98 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाईन बाजार तारिख पेशी 14.02.2022 से सम्बन्धित वारण्टी भानुप्रताप सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी अर्दली बाजार थाना कैण्ट वाराणसी रोडवेज जौनपुर पर खडा है जो वाहन पकड कर कही जाने के फिराक मे यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है कि उक्त सूचना पर विश्वास कर मय हमराहियान कर्मचारीगण व मुखबीर खास के साथ रोडवेज पहुचा तो मुखबीर ने दुर से इशारा करके हट बढ गया कि हम पुलिस वाले उक्त व्यक्ति के पास जाकर नाम पता पूछा तो अपने नाम भानुप्रताप सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी अर्दली बाजार थाना कैण्ट वाराणसी बताया और कहा कि साहब हम अपने मुकदमे के सम्बन्ध मे अपने वकील से मिलने के लिये आया हूँ पूर्ण विश्वास होने पर उसके जुर्म व वारंट से अवगत कराते हुये कारण गिरफ़्तारी बताकर अभियुक्त उपरोक्त को बाकायदा बजाफ्ता समय करीब 07.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया | वारण्टी उपरोक्त को मा0 न्यायालय पेशी हेतु भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. भानुप्रताप सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी अर्दली बाजार थाना कैण्ट वाराणसी ।

गिरफ्तारी टीमः-

1- उ0नि0 सुधीर कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2- हे0का0 चन्द्रमा पाण्डेय थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3- का0 कमलेश कुमार पाण्डेय थाना लाइनबाजार जौनपुर।

About Author