Jaunpur news आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

Share


मछलीशहर में गरज-चमक के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट से लोगों को राहत; आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

Jaunpur news मछलीशहर, जौनपुर। रविवार को दोपहर के समय मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। तापमान में गिरावट के कारण वातावरण में ठंडक का अहसास हुआ, हालांकि कुछ देर बाद मौसम फिर सामान्य हो गया।

बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवाओं ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में जनहानि की खबर भी सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाटाडीह गांव स्थित पटेल बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवाएं चलने लगीं। बादलों की तेज गरज और बिजली की चमक के साथ लगभग 10-15 मिनट तक बूंदाबांदी होती रही। तापमान में आई गिरावट से क्षेत्रवासियों को भीषण लू और उमस भरी गर्मी से अस्थायी राहत जरूर मिली।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। किसानों और ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी के अनुसार सावधानी बरतें, विशेष रूप से बिजली गिरने की स्थिति में खुले क्षेत्रों से दूर रहें।

स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को सरकारी राहत एवं सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


About Author