Jaunpur news भगाई गई तीनों बेटियों के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

भगाई गई तीनों बेटियों के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

तीन बेटियों के रहस्यमय ढंग से गायब होने से शहर में फैल गई थी सनसनी

जौनपुर।
Jaunpur news नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले से तीन नाबालिक बेटियों को बहला फुसला कर भगाने
वाले मुख्य आरोपी को तीनों बेटियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को दिन में तीन नाबालिग बेटियों की बरामदगी अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली हैं। क्योंकि जौनपुर शहर के बड़े व्यवसायिक इलाके से तीन नाबालिग बच्चियों की रहस्यमय ढंग से गुमशुदगी को लेकर पुलिस प्रशासन को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही थी।
सामाजिक संस्थाओं के लोग इस मामले में पुलिस के खिलाफ खुलकर बोलने लगे थे। शहर में इस तरह की हुई घटना से पुलिस प्रशासन भी बैकफुट पर था।
हालांकि मामले के मुख्य आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने के बाद पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके चालान न्यायालय भेज दिया है।
लेकिन इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ना पुलिस के लिए अभी बड़ी चुनौती बनी हुई है।
दरअसल पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर शहर से भगाई गई तीनों नाबालिग बच्चियों को बरामद तो लिया है।
लेकिन इतनी बड़ी घटना शहर में घटित हो जाने को लेकर तमाम सवाल अभी पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।

पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है। इसकी गिरफ्तारी के बाद से गिरोह के अन्य गुर्गों के बारे में बेहद ही गहराई के साथ छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इसरार अहमद पुत्र सलामू निवासी डेरीन ख़ूबन माजरा मुझ खेड़ा थाना दनकौर जनपद गौतम बुध नगर के रूप में हुई है।
नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा था । इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शहर की तीन नाबालिक बच्चियों को बहला फुसलाकर भाग ले जाने वाला मुख्य आरोपी जौनपुर जंक्शन भंडारी रेलवे स्टेशन के समीप किसी से मिलने के लिए आने वाला है। पुलिस टीम ने बिना देर किए प्रभारी अपराध निरीक्षक महमुद आलम, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राम गोविंद मौर्य, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अनीस, नेहा दीक्षित सर्विलांस टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी किए और अभियुक्त को पकड़ लिए। पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली ले आई यहां पूछताछ के दौरान उसने तीनों बच्चियों को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले में शामिल होना स्वीकार किया।

About Author