Jaunpur news जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय : अनिल गुप्ता

जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय : अनिल गुप्ता
Jaunpur news जौनपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा जातीय जनगणना के समर्थन में नगर अध्यक्ष कमलेश कुमार निषाद की अध्यक्षता में सीहीपुर स्थित कार्यालय पर एक सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। संचालन जिला महामंत्री अमर जौहरी ने किया।
अपने संबोधन में अनिल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना का निर्णय एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है। इससे पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की सही जनसंख्या की जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें संवैधानिक अधिकारों का उचित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने जातीय आधार पर जनगणना कराने का निर्णय लिया है, जबकि पिछली सरकारों ने इस मुद्दे को नजरअंदाज किया।
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों ने लंबे समय तक पिछड़े वर्ग की अनदेखी की। मोदी सरकार ने पहली बार उनके अधिकारों की ओर गंभीरता से ध्यान दिया है।
नगर उत्तर की अध्यक्ष सारिका सोनी ने कहा कि जातीय जनगणना से ओबीसी समाज को शिक्षा, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को “सबका साथ, सबका विकास” के वास्तविक संवाहक बताया।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में कमलेश निषाद ने गांधी परिवार पर ओबीसी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की मंशा ठीक होती, तो ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ बहुत पहले मिल चुका होता।
कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं ने जातीय जनगणना के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर बताया।