Jaunpur news मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

Share

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

Jaunpur news रामपुर (जौनपुर): जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र रविवार को रामपुर विकासखंड के पूरेदयाल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

जिलाधिकारी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव तथा राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।

डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय में आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई की सुविधा होगी। विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल मैदान और कैंटीन आदि उपलब्ध होंगी, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया और उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के इस पहल की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

About Author