Jaunpur news 25 हजार का ईनामी अपराधी लक्ष्मण गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

25 हजार का ईनामी अपराधी लक्ष्मण गिरफ्तार

गौ तस्करी गिरोह का सरगना है गैंगस्टर में पाबंद यह अभियुक्त

यूपी से बिहार तक फैला है इस अपराधी का नेटवर्क

जौनपुर।
Jaunpur news पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी गौ तस्कर को जलालपुर थाना पुलिस ने रविवार को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिले की पुलिस के लिए वांटेड बने इस अपराधी पर ₹25 हजार का ईनाम घोषित है। कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जौनपुर पुलिस काफी लंबे समय से सुरागरशी कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन में जलालपुर थाना पुलिस ने रविवार को 25 हजार के एक इनामी अपराधी को हौज टोल प्लाजा मोड़ के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी के तलाश में जुटी हुई थी लेकिन जब उसे यह पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त ₹25 हजार का कुख्यात इनामी गौ तस्कर है। तो पुलिस की बांछे खिल गई।
खुद पुलिस को अपनी इस सफलता पर भरोसा नहीं था। क्योंकि गैंगस्टर में पाबंद रहे इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कई थाने की पुलिस लंबे समय से कार्य कर रही थी। फिर भी यह अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
इस संबंध में जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्ष्मण बिन्द पुत्रवनिरंजन निवासी ग्राम छेवरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार के रूप में हुई है।
इसके खिलाफ जलालपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
पिछले वर्ष 2024 में जलालपुर थाना पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया था। लेकिन पुलिस की आंख में धूल झोंक कर पूर्वांचल का यह कुख्यात इनामी अपराधी गो तस्करी गिरोह में शामिल होकर लंबे समय से गाय, बछड़ा व बैल आदि को ट्रक और चार पहिया वाहनों में भरकर पश्चिम बंगाल के पांडुआ बध शाला में कटने हेतु भेजने में लगा हुआ था । पशु पालकों के दरवाजे पर बंधे जानवर को बड़े ही आसानी से खोलना फिर उन सभी
पशुओं को बड़े-बड़े स्लॉटर हाउस में काटने के लिए भेजे जाने वाले बड़े नेटवर्क में शामिल रहा है।

बाक्स

पुलिस टीम में ये भी रहे शामिल
जौनपुर। 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में जलालपुर के उप निरीक्षक तारकेश्वर रॉय, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह, चंदन सिंह, हरिशंकर, मनोज ठाकुर, संजय प्रसाद , सूरज सिंह शामिल रहे।

About Author