Jaunpur news राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, सभी पाठ्यक्रमों में ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से आवेदन

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, सभी पाठ्यक्रमों में ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से आवेदन
Jaunpur news स्थानीय संवाददाता – राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नवीन शिक्षा नीति और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2025–26 से सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से किया जाएगा।
प्रो. सिंह ने जानकारी दी कि यूजी एवं पीजी कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं https://vbspuadm.samarth.edu.in पर लॉगिन कर यूनिक आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उसे महाविद्यालय के प्रवेश काउंटर पर जमा कर विभिन्न विभागों में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया जा सकता है।
प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल प्रभारी डॉ. रमेश यादव, मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।