Jaunpur news रील बनाने के चक्कर में जेल गए दो युवक

Share

रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह मौर्य

रील बनाने के चक्कर में जेल गए दो
युवक

रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रखकर बना रहे थे वीडियो

Jaunpur news जौनपुर। नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने और भारतीय संपत्ति को नुकसान करने वालों के खिलाफ जिले की पुलिस टीम ने शिकंजा कस दिया है।
थाना बक्शा और आरपीएफ पुलिस टीम ने शुक्रवार को ऐसे ही दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जो रेलवे लाइन ट्रैक पर टीन का डिब्बा रखकर वीडियो बनाने में लगे हुए थे। इससे जहां रेलवे की संपत्ति को नुकसान संभावित था। वही किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने दोनों युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध रोकने और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी बक्शा के नेतृत्व में की जा रही जांच में इस घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों में पहला अफजल अली उर्फ सोनू (उम्र करीब 20 वर्ष), पुत्र अफसर अली , दूसरा अफजल अली, पुत्र रियाज अली है।
दोनों निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर हैं।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह सवा छह बजे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार यह कह रहे थे कि उनसे गलती हो गई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते थे और घटनास्थल पर भी इसी उद्देश्य से टीन का ड्रम रखा गया था। उनके मोबाइल से भी इसी तरह की कई शूट वीडियो मिली हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. राकेश कुमार राय, हे.का. आदर्श कुमार सिंह, का. सतेन्द्र कुमार, का. राधेश्याम मीना (जौनपुर सिटी), हेड कांस्टेबल फूलचंद्र यादव (आर.पी.एफ. सीआईबी) शामिल रहे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

बॉक्स

पुलिस के निशाने पर पहले से थे दोनों युवक
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील मुख्यालय स्थित श्रीकृष्णा नगर और सराय हरखु रेलवे स्टेशन के मध्य औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रखे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
हालांकि यह मामला बुधवार रात 30 अप्रैल को सामने आया था। जब पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध टीन का ड्रम मिला। इस संबंध में थाना बक्शा में मु.अ.सं. 146/2025 धारा 151, 153 रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

About Author