Jaunpur news शिवपुर नहर पुलिया के पास बाइक और मैजिक की टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

शिवपुर नहर पुलिया के पास बाइक और मैजिक की टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। शुक्रवार को शिवपुर गांव के पास स्थित नहर पुलिया के निकट एक बाइक और मैजिक वाहन की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमदतपुर गांव (थाना जलालपुर) निवासी अजय चौहान (22), श्यामराज चौहान (45), और संतोष चौहान (30) बाइक से बेलाव की ओर से अपने घर लौट रहे थे। तभी नहर पुलिया के पास सामने से आ रही मैजिक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि अजय चौहान का पैर फैक्चर हो गया है, जबकि श्यामराज और संतोष को भी गंभीर चोटें आई हैं।
मैजिक चालक की पहचान सागर कुमार (पुत्र किशोर कुमार सिंह), निवासी दादरी, ग्रेटर नोएडा (गाजियाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे वाहन सहित हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।