Jaunpur news महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने शुरू की निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कार्यशाला

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने शुरू की निःशुल्क ब्यूटी पार्लर कार्यशाला
Jaunpur news जौनपुर (डोभी): महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा एक माह की निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ खुझी मोड़, हिसामपुर रोड स्थित निखार ब्यूटी पार्लर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेविका पायल किन्नर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किया गया यह प्रयास निश्चित ही प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलंबी बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।
संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिंह ने प्रशिक्षिका श्रीमती सरोज गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से युवतियां न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट पहले भी इस तरह के कई सफल प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुका है।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की संस्थापक दीक्षा सिंह ने बच्चियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम से जुड़कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। बड़ी संख्या में बच्चियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।
प्रशिक्षिका सरोज गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हर सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इससे सीखने की रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहेगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य किरण किन्नर, बबली किन्नर, वंदना यादव, धरमू गुप्ता, शहजादी गुप्ता, दिनेश, उपेंद्र, ट्रेनर डिम्पल, खुशी, ज्योति सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार ट्रस्ट की महासचिव राधिका सिंह ने किया।