Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी एवं निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी एवं निरीक्षण
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन, जौनपुर स्थित परेड ग्राउंड पर साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दौड़ करवाई गई।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैंटीन, मेस सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा, आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. (Orderly Room) किया गया तथा संबंधित अभिलेखों की समीक्षा कर उचित निर्देश दिए गए।