Jaunpur news विश्व मजदूर दिवस पर यूपीएमएसआरए ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share


विश्व मजदूर दिवस पर यूपीएमएसआरए ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर, संवाददाता।
विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) की जौनपुर इकाई ने अपने कार्यालय प्रांगण में मजदूर संगठनों के साथ मिलकर मई दिवस मनाया। इस अवसर पर संगठन ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।

प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
चार श्रम संहिताओं को निरस्त कर पूर्ववर्ती श्रम कानूनों को बहाल करना, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों की निश्चित अवधि की नियुक्ति पर रोक, समय पर वेतन भुगतान, छंटनी और जबरन स्थानांतरण पर प्रतिबंध, न्यूनतम वेतन ₹26,000 प्रति माह तय करना, आठ घंटे का कार्य दिवस लागू करना, 1 मई को राजकीय अवकाश घोषित करना, ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक, जीवन रक्षक दवाओं पर शून्य जीएसटी लागू करना और स्वास्थ्य सेवा के बजट में वृद्धि।

सभा को संबोधित करते हुए राज्य इकाई सचिव नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि 1 मई 2025 को भारत में मई दिवस की शुरुआत के 102 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉमरेड एम. सिंगारवेलु ने 1 मई 1923 को मद्रास (अब चेन्नई) में पहली बार लाल झंडा फहराकर भारत में मई दिवस की नींव रखी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के दबाव में श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है, जो मजदूर विरोधी है और शोषण को बढ़ावा देगा।

सभा में वक्ताओं ने श्रमिक अधिकारों के संरक्षण की मांग करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में यदि 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया गया तो यह अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों से भी आगे की बात होगी।

सभा का संचालन इकाई सचिव अजय चौरसिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन इकाई अध्यक्ष मनोज सिंह ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अच्युत्त दुबे, अमित रंजन श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, अरुण सिंह, मुकेश मौर्या, सुनील चौधरी, अनूप श्रीवास्तव, विकास सिंह, बलवंत सिंह, अखिलेश यादव सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।


About Author