Jaunpur news पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका, दी गई श्रद्धांजलि

Share


पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका, दी गई श्रद्धांजलि

Jaunpur news गौराबादशाहपुर (जौनपुर): थाना क्षेत्र के भुइली बाजार में बृहस्पतिवार की शाम समाजसेवी बिपिन कुमार सिंह मंटू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां के झंडे का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

जुलूस स्थानीय पुलिस चौकी से शुरू होकर भुइली मोड़ होते हुए भदेवरा मोड़ पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस मौके पर प्रदीप प्रधान पासी, आलोक राय, सबलू सिंह, राजन चौबे, उमानाथ सिंह, दुर्गेश सिंह, मोहन चौरसिया, डिंपल सिंह, दुर्गा सिंह, प्रियांक दुबे, सुभाष सिंह, डॉ. जयंत सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, संतोष सिंह, राजेन्द्र सिंह, इन्द्रबहादुर सिंह, शिवम राय सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


About Author