October 14, 2025

Jaunpur news सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला पीडीए समाज पर हमला है: राकेश मौर्य

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला पीडीए समाज पर हमला है: राकेश मौर्य

संविधान व बाबासाहब का अपमान करने वाले न्याय का राज नहीं स्थापित कर सकते: प्रिया सरोज

जौनपुर।
Jaunpur news सपा सुप्रीमो के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा हमला किए जाने व लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने पर तथा हमलावर अराजक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई ना किए जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में गुरुवार को सपाईयों ने जौनपुर में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया।
सपाजनों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीवानी कचहरी तिराहा, डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क से भारी संख्या में जुलूस की शक्ल में नारेबाज़ी करते हुए अपने ग़म और गुस्से का इज़हार किया। बाद में जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर पहुंच कर अपना विरोध प्रकट किया।
इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जिस तरह से लगातार हमारे नेता और सांसद को लक्ष्य कर हमला किया जा रहा है । कहीं न कहीं ऐसे अराजक तत्वों को सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। वहीं पीडीए समाज का योजनाबद्ध तरीके से उत्पीड़न किया जा रहा है ।
ऐसे में बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान की सुरक्षा आवश्यक है।
आज पीडीए समाज की एकजुटता जागरूकता की जरूरत है तभी हम प्रभुत्ववादियों से हम पीडीए समाज को संविधान प्रदत्त अधिकार, सुरक्षा दिला सकते हैं।
मछलीशहर की सांसद सुश्री प्रिया सरोज ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार लगातार बाबासाहब के संविधान की अवहेलना करते हुए पीडीए समाज के लोगों का खुला उत्पीड़न कर रही है।
पीडीए समाज के उत्पीड़न करने वाले अराजक तत्वों को पूरा संरक्षण दे रही है।ऐसे में न्याय का राज स्थापित नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारों की कार्यप्रणाली से बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान खतरे में है ।
और इसी क्रम में पीडीए समाज का हक अधिकार और सम्मान भी खतरे में है ।
और आज पीडीए समाज की लड़ाई पूरे देश में कोई लड़ रहा है तो वह अखिलेश यादव हैं।
धरना सभा को विधायक गण तूफानी सरोज, लकी यादव, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ,
शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, श्यामबहादुर पाल, अनवारूल हक गुड्ड, रत्नाकर चौबे, लालचंद यादव लाले, कमालुद्दीन अंसारी. शर्मिला यादव, जिला महासचिव आरिफ हबीब ने संबोधित किया।
धरना सभा में वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव, रुखसार अहमद, श्रवण जायसवाल, भूपेश पांडेय, दीपक जायसवाल, मनोज मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, अलमास सिद्दीकी, शकील मंसूरी,
रजनीश मिश्रा अन्य उपस्थित रहे।

बॉक्स
सपाईयों के जमावड़े से प्रशासन रहा अलर्ट
जौनपुर।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर जौनपुर में आयोजित सपा के धरना प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा रामजीलाल सुमन पर हमले एवं पीडीए समाज के उत्पीड़न के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन को सौंपते हुए करणी सेना के अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु सरकार को निर्देश देने की मांग की गई। धरना सभा का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

About Author