Jaunpur news खड़े ट्रक से टकराया ट्रेलर, चालक की मौके पर मौत

जौनपुर: खड़े ट्रक से टकराया ट्रेलर, चालक की मौके पर मौत
Jaunpur news जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के पास बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रेलर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, धनियामऊ औंका गांव निवासी सौरभ यादव (25 वर्ष), पुत्र लाल चंद्र यादव, ट्रेलर लेकर कहीं से लौट रहे थे। जब वह शंभूगंज बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे, तभी अनियंत्रित होकर उनका ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार बैठा।
भयानक टक्कर के बाद सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।