Jaunpur news पुलिस लाइंस में आपातकालीन स्थिति की मॉक ड्रिल का आयोजन

Share

पुलिस लाइंस में आपातकालीन स्थिति की मॉक ड्रिल का आयोजन

Jaunpur news जौनपुर। जिला पुलिस लाइंस में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ, सीएमओ, सीडीओ सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में रिहर्सल किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के अभ्यास को अंजाम दिया।

सेना के पूर्व सैनिकों ने निभाई अहम भूमिका

मॉक ड्रिल के दौरान आर्मी के रिटायर्ड सैनिक के के सिंह के नेतृत्व में सेना के रिटायर्ड जवानों ने जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। उन्होंने आपातकालीन स्थितियों में बचाव और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।

सी भारत की लाइव रिपोर्ट

घायलों के बचाव का अभ्यास

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने विस्फोट जैसी स्थिति का अभ्यास करते हुए मौके पर मौजूद घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने का तरीका बताया। मौके पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई थी। रिहर्सल के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि कैसे विस्फोट या आग लगने जैसी स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकाला जा सकता है।

अधिकारियों के बयान:

डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा: “इस प्रकार की मॉक ड्रिल से न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारियों का परीक्षण होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपातकालीन स्थिति में हम सभी किस प्रकार तालमेल बनाकर काम करेंगे।”

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा: “हमारा उद्देश्य यह है कि जिले में किसी भी आपातकालीन स्थिति में सभी विभाग एकजुट होकर प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। आज की मॉक ड्रिल ने हमें हमारी तैयारियों का परीक्षण करने का मौका दिया।”

रिटायर्ड सैनिक के के सिंह ने कहा: “हमने अपने अनुभव के आधार पर पुलिस और प्रशासन को प्रशिक्षित करने में मदद की। इस प्रकार की मॉक ड्रिल से सभी जवानों का मनोबल भी बढ़ता है और वे किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहते हैं।”

जिले में इस प्रकार की मॉक ड्रिल का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।

About Author