jaunpur news अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पहलगाम में हुई सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में जताया आक्रोश

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पहलगाम में हुई सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में जताया आक्रोश
लोहिया पार्क, जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु की गई प्रार्थना
Jaunpur news जौनपुर, 24 अप्रैल। आज लोहिया पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150, जौनपुर इकाई द्वारा पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में सैलानियों पर हुए बर्बर हमले और उनकी निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए सभा में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कर प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई के जिलाध्यक्ष श्री अवधेश जी ने की। उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस घटना में पाकिस्तान की संलिप्तता की आशंका व्यक्त करते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के संबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की भी पुरजोर मांग की।
इस अवसर पर सभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज श्रीवास्तव (हैप्पी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ऋषि श्रीवास्तव, महासचिव श्री नवनीत श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजीव श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शरद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष डॉ. विजय श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्री विजेंदर खरे, जिला उपाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ‘राजू’, श्री नीरज श्रीवास्तव, जिला संगठन सचिव श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री शेखर श्रीवास्तव, श्री जे. पी. श्रीवास्तव, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री पीयूष श्रीवास्तव, श्री साहिल श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद, श्री रमन श्रीवास्तव, श्री मनीष अस्थान, कु. अन्वी खरे, कु. अंशी खरे सहित अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।
सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में सरकार से यह मांग की कि आतंकवाद के विरुद्ध कठोरतम कदम उठाए जाएं और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।