Jaunpur news पत्थरगड्डी के दौरान राजस्व कर्मियों से दुर्व्यवहार, पांच गिरफ्तार

पत्थरगड्डी के दौरान राजस्व कर्मियों से दुर्व्यवहार, पांच गिरफ्तार
बैजाबाद गांव में खेत की पैमाइश के दौरान हुआ विवाद, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
Jaunpur news जफराबाद। क्षेत्र के बैजाबाद गांव में गुरुवार की शाम एक राजस्व कार्य के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। खेत की पैमाइश कर पत्थरगड्डी करने गए राजस्व कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बैजाबाद निवासी अमर बहादुर चौहान ने अपने खेत की पैमाइश और सीमांकन (पत्थरगड्डी) के लिए राजस्व विभाग में धारा 24 के अंतर्गत आवेदन किया था। आदेश मिलने पर राजस्व निरीक्षक और कानूनगो संजय सिंह तथा लेखपाल महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ गुरुवार शाम गांव पहुंचे और खेत की नापी शुरू की।
नापी और सीमांकन का कार्य चल ही रहा था कि गांव के ही अनिल चौहान, रायबहादुर चौहान (पुत्रगण स्व. रामनिरंजन चौहान), हरेन्द्र चौहान (पुत्र घुरहू चौहान), उषा चौहान (पत्नी तेजबहादुर चौहान) एवं दुर्गा देवी (पत्नी प्रेम कुमार चौहान) ने विरोध करना शुरू कर दिया। जब राजस्व कर्मियों ने उन्हें नियमों के तहत कार्यवाही की जानकारी दी और समझाने का प्रयास किया, तो उक्त लोगों ने उनसे अभद्रता और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।
इस घटना से प्रशासनिक महकमे में रोष है और अधिकारियों ने साफ किया है कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का संदेश:
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजस्व कार्यों में किसी प्रकार का अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की गई है कि वे प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप न करें।