November 17, 2025

Jaunpur news पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में छात्रों ने निकाला मौन जुलूस

Share

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में छात्रों ने निकाला मौन जुलूस
राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों ने जताया आक्रोश

Jaunpur news जफराबाद। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज, जफराबाद के छात्रों, छात्राओं एवं शिक्षकों ने बुधवार को एक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह जुलूस कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर कल्याणपुर कबूलपुर बाजार तक गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शांति और एकता का संदेश देते हुए भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत हृदय विदारक हैं और पूरे देश में तनाव का माहौल उत्पन्न करती हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी नागरिकों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए ताकि देश में शांति और स्थिरता बनी रह सके।

उन्होंने आगे कहा, “हमारे छात्र-छात्राएं ही भविष्य हैं और उन्हें देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जागरूक होना चाहिए। यह मौन जुलूस उसी दिशा में एक प्रयास है जिससे बच्चों में देशभक्ति और जागरूकता की भावना विकसित हो।”

इस मौन जुलूस में विद्यालय के सभी प्रमुख शिक्षकगण भी शामिल रहे जिनमें अनिल गुप्ता, एकलाख अहमद, गौरव श्रीवास्तव, संजय सिंह, भूपेश श्रीवास्तव, संतोष पाठक, वंदना, गरिमा, साक्षी, और दिव्यांशी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मौन जुलूस के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में शांति और एकता के संदेश लिखे तख्तियाँ लिए हुए थे। उन्होंने बिना किसी नारेबाज़ी के शांतिपूर्वक विरोध जताया जिससे स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक संदेश गया।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को उनके शांतिपूर्ण और अनुशासित आचरण के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

About Author