Jaunpur news जौनपुर के लाल अभिषेक सिंह ने यूपीएससी में हासिल की 78वीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित

Share

जौनपुर के लाल अभिषेक सिंह ने यूपीएससी में हासिल की 78वीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित
गांव में खुशी की लहर, माता-पिता और बेटे को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Jaunpur news जौनपुर: जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत डेमा गांव निवासी अभिषेक सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 78वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने उन्हें और उनके माता-पिता तथा परिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने अभिषेक सिंह को बुके भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अभिषेक की सफलता जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करता है कि अगर संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

अभिषेक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी व धैर्य के साथ तैयारी करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

इस अवसर पर ग्रामवासियों और रिश्तेदारों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। गांव में बधाइयों का तांता लगा रहा और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस गौरवपूर्ण क्षण पर अभिषेक की मां ने भावुक होकर कहा कि उनका बेटा आज न केवल उनका, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रहा है। वहीं पिता ने कहा कि अभिषेक ने गांव से निकलकर यह दिखा दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर मेहनत की जाए तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।

About Author