Jaunpur news छात्रों का आक्रोश फूटा, जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा

Share

छात्रों का आक्रोश फूटा, जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा
टीडी कॉलेज से रोडवेज कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाला गया पैदल मार्च

Jaunpur news जौनपुर।जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जौनपुर के टीडी कॉलेज सहित कई विद्यालयों के छात्रों ने पैदल मार्च निकाला।

छात्रों का यह मार्च टीडी कॉलेज परिसर से शुरू होकर रोडवेज चौराहे तक गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं तख्ती हाथ में लिए ‘भारत माता की जय’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘शहीदों अमर रहें’ जैसे नारे लगाते हुए दिखे। मार्च के दौरान देशभक्ति के गगनभेदी नारों से शहर का माहौल देशप्रेम में सराबोर हो गया।

छात्रों की भावनाएं फूटीं सड़कों पर
छात्रों ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाए। आतंकियों द्वारा कश्मीर घाटी में आए दिन की जा रही कायराना हरकतें देश की अखंडता और शांति के लिए एक बड़ा खतरा हैं।

एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन
पैदल मार्च के माध्यम से छात्रों ने शहीदों को नमन करते हुए एक संदेश दिया कि देश का युवा वर्ग अब चुप बैठने वाला नहीं है। आतंक के खिलाफ हर मोर्चे पर वे सरकार और सेना के साथ हैं।

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मार्च के अंत में छात्रों ने स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।

About Author