Jaunpur news महिला सशक्तिकरण हेतु जनपद जौनपुर पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

महिला सशक्तिकरण हेतु जनपद जौनपुर पुलिस का जागरूकता अभियान जारी
Jaunpur news जौनपुर: शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद जौनपुर की पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न ग्रामों, कस्बों, मोहल्लों तथा शिक्षण संस्थानों में जाकर पुलिस टीमों द्वारा चौपालों व संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिसमें वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी पुलिस इमरजेंसी सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, महिला हेल्पलाइन-181 सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की जानकारी प्रमुख रूप से शामिल रही।
पुलिस अधिकारियों ने इन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें किसी भी आपात स्थिति में बेझिझक पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही आत्मरक्षा के सरल उपाय, साइबर अपराध से बचाव, बालिकाओं की शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता पर भी बल दिया गया।
जनपद पुलिस द्वारा यह अभियान आगामी दिनों तक भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं जागरूक हो सकें और एक सुरक्षित व सशक्त समाज की स्थापना हो सके।
– जनपद पुलिस, जौनपुर