Jaunpur news गर्मी और हीट वेव से बचाव के लिए जेसिज चौराहे पर अस्थाई पुलिस बूथ/कनात टेंट का हुआ उद्घाटन

गर्मी और हीट वेव से बचाव के लिए जेसिज चौराहे पर अस्थाई पुलिस बूथ/कनात टेंट का हुआ उद्घाटन
Jaunpur news जौनपुर। जिले में बढ़ती गर्मी और हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार को जौनपुर शहर के जेसिज चौराहे पर यातायात पुलिस के लिए अस्थायी पुलिस बूथ व कनात टेंट की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
इस टेंट की स्थापना पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा-निर्देशन में की गई है, जिसमें गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। घड़े व पानी के साथ-साथ बैठने और धूप से बचाव की पूरी सुविधा इस बूथ में उपलब्ध कराई गई है। यह पहल उन पुलिसकर्मियों के लिए बेहद राहत देने वाली साबित होगी जो तेज धूप और भीषण गर्मी में चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालते हैं।
अन्य चौराहों पर भी लगाए जाएंगे कनात टेंट
प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है कि यह सुविधा केवल जेसिज चौराहे तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शहर के 10 प्रमुख चौराहों/तिराहों को चिन्हित किया गया है, जहाँ ऐसे ही अस्थाई कनात टेंट और शीतल पेय की व्यवस्था की जाएगी। जेसिज चौराहे पर इसका कार्य आज पूर्ण कर लिया गया, जबकि शेष 9 स्थानों पर कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।
शेष 9 स्थान जहां लगाए जाएंगे कनात टेंट:
- पचहटिया तिराहा
- वाजीदपुर तिराहा
- पालिटेक्निक चौराहा
- शाहगंज पड़ाव
- मछलीशहर पड़ाव
- बदलापुर पड़ाव
- कोतवाली तिराहा
- सद्भावना तिराहा
- अटाला तिराहा
उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे अधिकारीगण
इस मौके पर प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्रा सहित यातायात विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता और कर्मनिष्ठा का प्रतीक बताया।
निष्कर्ष:
प्रशासन का यह प्रयास पुलिस कर्मियों के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है। यह न केवल उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मददगार साबित होगा। शहरवासी भी इस पहल को एक सकारात्मक संदेश के रूप में देख रहे हैं।