Jaunpur news हज यात्रा पर जाने वाले 48 हाजियों का हुआ टीकाकरण, लिलबनात मदरसे में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Share

हज यात्रा पर जाने वाले 48 हाजियों का हुआ टीकाकरण, लिलबनात मदरसे में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Jaunpur news जौनपुर। इस वर्ष जौनपुर जनपद से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन नगर के लिलबनात मदरसे में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हाजियों को हज यात्रा के दौरान पालन किए जाने वाले नियम, सावधानियां और धार्मिक अरकान के प्रति जागरूक करना था।

शिविर का आयोजन हज समिति द्वारा नामित प्रशिक्षक मोहम्मद शीश अंसारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 48 हज यात्रियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी हाजियों का टीकाकरण किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को आवश्यक वैक्सीनेशन प्रदान किया।

मुफ्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने दिया धार्मिक प्रशिक्षण
शिविर के दौरान मुफ्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने हज के अरकान, तौर-तरीकों और अय्याम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि हज केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक बड़ा इबादत का सफर है, जिसमें संयम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपने अलिकमा स्कूल में ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर हाजियों को हज की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया है, और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

हाजियों को दी गई शुभकामनाएं
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी हाजियों को बधाई देते हुए उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनके सफर की कुबूलियत की दुआ की गई। प्रशिक्षक मोहम्मद शीश अंसारी ने कहा कि प्रशिक्षण और टीकाकरण से हाजियों को न केवल धार्मिक मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि वे स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहतर स्थिति में रहेंगे।

उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में मुफ्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी, प्रशिक्षक मोहम्मद शीश अंसारी, मौलाना अनवार, जमाल अहमद अंसारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस नेक और अनुकरणीय पहल की सराहना की।

निष्कर्ष
ऐसे आयोजन न केवल हज यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी का भी संदेश देते हैं। धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने में प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

About Author