Jaunpur news बेटियों को शिक्षित करना आज की जरूरत,डॉ अतुल प्रकाश

Share

बेटियों को शिक्षित करना आज की जरूरत,
डॉ अतुल प्रकाश

सुदनीपुर विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव

जौनपुर।
Jaunpur news पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहां की बेटियों की शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है। बेटियां जब शिक्षित होती हैं तो वह दो घरों में शिक्षा की रोशनी फैलाती हैं। आंकड़े इस बात के गवाह है की बेटियों ने विश्व स्तर पर देश की पहचान दिया है।
वह बुधवार को जिले के मड़ियाहूं स्थित कंपोजिट विद्यालय सुदनीपुर के वार्षिक उत्सव समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विद्यालयों को हाईटेक करते हुए सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने विद्यालयों में अधिक से अधिक गांव के बच्चों का दाखिला कराएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक नेता डॉ अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया ।
बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
विज्ञान आविष्कार परीक्षा में उत्तीर्ण कक्षा 8 की छात्रा सुशांत गुप्ता एवं प्रियांशी यादव को खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिलाध्यक्ष द्वारा गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में
स्कूल चलो अभियान, नामांकन मेला, विद्यालय वार्षिकोत्सव, समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा,
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री व प्रधानाध्यापक शिवकुमार सरोज द्वारा स्वागत भाषण कर अतिथियों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। नव प्रवेशित बच्चों में पुस्तक वितरण किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने श्री यादव ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया को यदि सरल बना दिया जाए तो छात्र संख्या को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र यदि ग्राम स्तरीय सेक्रेटरी द्वारा बनाए जाने लगे तो अध्यापकों को आधार कार्ड बनवाने में बड़ी सहूलियत होगी।

बॉक्स
जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मान
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का तीसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष होने पर शिक्षक नेताओं ने संगठन के अपने मुखिया डॉ अतुल प्रकाश भव्य स्वागत किया
इस समारोह में विद्यालय के स्टाफ एवं अन्य शिक्षकों द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो सम्मान हमें यहां मिला है । उसके लिए मैं संगठन का आभारी रहूंगा।

बॉक्स
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
जौनपुर।
समारोह को आनंद कुमार यादव, राय साहब यादव, संतोष सिंह ,अजय मिश्रा, लाल बहादुर यादव, राजबहादुर यादव, ग्राम प्रधान सुरेश चंद विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश मौर्य, भारती द्विवेदी, संदीप मौर्य ,दिलीप चंद्र पाल ,सुभाष यादव उपस्थित रहे। संचालन कुंवर यशवंत सिंह ने किया।

About Author