Jaunpur news पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवीर सेना ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवीर सेना ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur news जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में राष्ट्रवीर सेना ने जोरदार आक्रोश जताते हुए बुधवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रवीर सेना के अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस आतंकी हमले ने समस्त हिंदू जनमानस के विश्वास को गहरा आघात पहुँचाया है। धर्म पूछकर की गई हत्याएं न केवल अमानवीय हैं, बल्कि यह भारत की एकता और अखंडता के लिए गंभीर चुनौती भी हैं। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया गया है कि इस हमले में शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए जो आने वाले समय में आतंकियों के लिए चेतावनी बन जाए।
राष्ट्रवीर सेना ने कहा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति वह अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती है और इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करे, ताकि देश के किसी कोने में कोई नागरिक असुरक्षित महसूस न करे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्य मंगल सेठ, रोहित साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, हिमांचल सेठ, रविन्द्र सेठ, सियाराम गुप्ता, सौरभ सेठ, डॉ. मदन मोहन वर्मा, नीरज सेठ, आत्मा राम साहू, प्रीतम सेठ, डॉ. सूरज जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रवीर सेना न केवल इस घटना की निंदा करती है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जनजागरण अभियान भी चलाएगी, जिससे देशभर में एकजुटता और साहस का संदेश जाए।