October 14, 2025

Jaunpur news साहब के रसूख के आगे आखिर कौन काटेगा चालान

Share

साहब के रसूख के आगे आखिर कौन काटेगा चालान

जब नंबर ही पढ़ने में लोग हो जाते हैं अचंभित

प्रत्येक दिन वाराणसी से जौनपुर तक फर्राटा मारती दौड़ रही है कार

Jaunpur news जौनपुर वाराणसी हाईवे के समीप
जिले के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के बगल में आए दिन खड़ी रहने वाली इस कार को लेकर अब काफी चर्चा शुरू हो गई है। इस एक्सईवी कार जिसका नंबर पढ़कर समझ लेने में अच्छे अच्छे गणितज्ञ का माथा फंस जाएगा। किसी की नजर जब कभी भी इस कार पर पड़ती है तो वह एक बारगी फिर देखता ही रह जाता।
वैसे आसपास के लोग दबी जुबान यह बताते हैं कि
यहां खड़ी होने वाली यह गाड़ी पास के एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत किसी रसूखदार बाबू की बताई जा रही है।
जिसे अपने ही विभाग के बनाए कानून का तनिक भी भय नही है।
खुलेआम नंबर लहराते हुए जौनपुर से वाराणसी प्रतिदिन आना जाना भी किसी बड़े दुस्साहस से कम का काम नही लगता है।
जहां हर तरफ़ ट्रैफिक पुलिस के चौकन्ने जवान आने जाने वाली गाड़ियों का बारीकी से निरीक्षण और कमी पाने पर चालान काटते रहते हैं ।
वहीं इस कार का फर्राटा भरते हुए आना जाना किसी बड़े आश्चर्य से कम नही है।
अब देखना ये है कि सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था को शासन के मंशा अनुरूप, शतप्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाने का दंभ भरने वाला यातायात विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।

बॉक्स

जौनपुर से बनारस तक कायम है जलवा
जौनपुर। इस कार वाले साहब का जलवा देखना हो तो उनके कार खड़ी होने वाले स्थान और उनके दफ्तर में
में जाकर देखिए। मजाल क्या है कि कोई जुवान खोल दे। अगर किसी ने ज्यादा हेकड़ी दिखाई तो उसके पास साहब के गुर्गों का फोन भी जाने लगता है।

About Author