Jaunpur news मिड डे मील में बड़ा घोटाला: चार सौ ग्राम दूध पाउडर से 70 बच्चों को खिला दी जा रही खीर, शिक्षा विभाग बेखबर

Share

मिड डे मील में बड़ा घोटाला: चार सौ ग्राम दूध पाउडर से 70 बच्चों को खिला दी जा रही खीर, शिक्षा विभाग बेखबर

Jaunpur news जौनपुर (करंजाकला)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मिड डे मील” को लेकर करंजाकला विकासखंड के मंगदपुर प्राथमिक विद्यालय में एक गंभीर घोटाले का खुलासा हुआ है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बच्चों को भोजन के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है, जिससे न तो बच्चों को पोषण मिल पा रहा है और न ही योजना का कोई सार्थक लाभ।

ग्राम प्रधान राजकुमार सोनकर ने लगाए गंभीर आरोप
ग्राम प्रधान राजकुमार सोनकर ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को जो खीर दी जाती है, वह केवल दिखावे के लिए है। एक छोटे पाउच में मात्र 400 ग्राम दूध पाउडर होता है, जिसे 70 बच्चों के लिए उपयोग में लाया जाता है। नतीजा यह होता है कि खीर का स्वाद दूध जैसा तो दूर, खाने योग्य भी नहीं होता। इसी तरह दाल इतनी पतली होती है कि वह चावल के ऊपर गिराया गया गरम पानी भर लगती है।

बच्चों और परिजनों ने बयां की पीड़ा
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने भी बताया कि जब वे खाना मांगते हैं तो रसोई की महिलाएं उन्हें डांट देती हैं। अगर कोई बच्चा दोबारा खाना मांगता है, तो उसे झिड़क दिया जाता है। मौसमी फलों के नाम पर महीने में एक बार एक केला या दो-तीन अंगूर देकर इतिश्री कर ली जाती है।

प्रधानाध्यापक का रवैया अड़ियल
जब ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से जानकारी मांगी, तो उन्हें स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया गया। प्रधान का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने कहा, “जहां शिकायत करनी है करो, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” यह रवैया साफ तौर पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक संरक्षण की ओर इशारा करता है।

खंड शिक्षा अधिकारी का टालमटोल
ग्राम प्रधान द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार से इस मामले में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई जांच नहीं की गई। जब

About Author