December 25, 2024

मड़ियाहूं पुलिस ने हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया किया गिरफ्तार

Share

थाना मड़ियाहूं पुलिस ने हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षक में आपराधियों की गिरफ्तारी व आपराध की रोकथाम व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.02.2022 को SHO अशेषनाथ सिह मय का. दीपक कुमार व का. कमलेशकुमार द्वारा दिनांक 04.02.2021 की शाम करीब 07 बजे गौरही महादेव मन्दिर पर शराब पीने की बात को लेकर तीन अभियुक्तो द्वारा सुरेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र राजनारायण यादव निवासी भुसेहरा थाना मडियाहूँ, जौनपुर उम्र करीब52 वर्ष की ईट पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले अभियुक्तो मे से दो अभियुक्त 1. जयप्रकाश यादव उर्फ प्रकार 2. विकास यादव पुत्रगण रामजनम यादव निवासीगण ग्राम टेकारडीह थाना मडियाहूं, जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 05.02.2022 को रात्रि में जब वे रेलवे स्टेशल मडियाहूँ से कही भागने की फिराक मे थे गिरफ्तार किया, जिनकी निशान्देही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया खूनालूद ईट बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. जयप्रकाश यादव उर्फ प्रकास पुत्र रामजनम यादव नि. ग्राम टेकारडीह थाना मडियाहूँ, जौनपुर
  2. विकास यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी ग्राम टेकारडीह थाना मडियाहूँ, जौनपुर
    बरामदगी का विवरण-
  3. अभियुक्तगण द्वारा हत्या में प्रयुक्त किया गया तीन अदद खूनालूद ईट व घटना के समय पहने गये पैन्ट जिसमें खून के
    छींटे लगे है बरामद
    आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण के विरूद्ध
  4. मु0अ0सं0- 49/2022 धारा 302 भा.द.वि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
  5. मु0अ0सं0 571/2015 धारा 307 भा.द.वि. थाना रामपुर, जौनपुर (अभि0 जयप्रकाश यादव उर्फ प्रकार के विरूद्ध)
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
  6. प्र0नि0 श्री अशेष नाथ सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
  7. का. दीपक यादव थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
  8. का. कमलेश कुमार थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।

About Author