Jaunpur news लूट के मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस

लूट के मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस
पुलिस की दबिश के बाद भी हाथ नहीं लग रहा लुटेरा
बरसठी, जौनपुर।
Jaunpur news किराना व्यापारी से लूट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर
धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की है। भारी पुलिस फोर्स के साथ आरोपित के घर पहुंची पुलिस ने पूरे गांव में डुगडुगी पिटवा कर नोटिस चस्पा किया।
इस दौरान पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपित अदालत में जल्द हाजिर नहीं होता तो धारा 83 के तहत अति शीघ्र उसके घर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध बरसठी के थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि लूट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त करन चौहान निवासी मोलनापुर थाना मीरगंज के घर पर कोर्ट के आदेश पर उद्घोषणा की कार्यवाही करते हुए नोटिस चस्पा किया गया। अभियुक्त करन पर बीते 23 नवम्बर को गोपालपुर गांव के पास किराना व्यवसायी दीपक से लूट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के लिए भारी पुलिस बल के साथ उसके चिन्हित स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी और संभावित स्थानों पर तलाश किया गया लेकिन वह नही मिला।
कोर्ट के आदेश पर गुरुवार शाम को थाना प्रभारी एसआई जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर सिंह व प्रिंस को साथ लेकर पहुँच पहले गांव में डुगडुगी पिटवा कर गवाहों के सामने उसके घर पर नोटिस चस्पा की।