Jaunpur news अपहरण करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर में अपहरण करने के दो आरोपी गिरफ्तार

थाना लाइन बाजार में दर्ज है दोनों पर मुकदमा

रोडवेज डिपो परिसर से पुलिस ने की गिरफ्तारी

जौनपुर।

Jaunpur news जिले की लाइन बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को अपहरण के दो आरोपियों को अलग-अलग समय पर रोडवेज डिपो परिसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अपहरण के इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी लंबे समय से सुरागरशी कर रही थी । लेकिन काफी शातिर होने के चलते यह पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे।
एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लाइन बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक बृजमोहन यादव, कृष्णानंद यादव के साथ मुखबिर की गुप्त सूचना पर रोडवेज जौनपुर डिपो परिसर से पूर्वाह्न 11 बजे एक अभियुक्त को संदिग्ध हालत में खड़े होने पर गिरफ्तार किया। जो अन्यत्र भागने की फिराक में था । हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान
अरविंद बिंद पुत्र त्रिलोकी बिन्द निवासी ग्राम आदमपुर खाना लाइन बाजार के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बीते 20 फरवरी को लाइन बाजार थाना क्षेत्र में अपहरण का एक मुकदमा दर्ज है । उसी मामले में इसकी तलाश चल रही थी।
अपहरण के एक अन्य मामले में वांछित चल रहे दूसरे अपराधी को लाइन बाजार पुलिस ने आज ही सुबह सवा सात बजे रोडवेज डिपो परिसर जौनपुर से गिरफ्तार किया है । इस अभियुक्त की पहचान कुंदन चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी पेसारा खान केराकत जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अपहरण के इस आरोपी के खिलाफ 18 मार्च को लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में वांक्षित होने के बाद से यह निरंतर फरार चल रहा था।
इस अभियुक्त की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुरेश सिंह व हेड कांस्टेबल श्याम जी भारती व महिला आरक्षी
भानमती चौहान शामिल थी।

About Author