Jaunpur news गरीबों के लिए आज भी वरदान है होम्योपैथी, गुलाब सरोज

गरीबों के लिए आज भी वरदान है होम्योपैथी, गुलाब सरोज
डा.हैनिमेन का केक काटकर मनाया गया जन्मोत्सव
जलालपुर, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के जलालपुर कस्बा में गुरुवार को डा.बंशराज आंनद के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें
डा. हैनिमेन की स्थापित मूर्ति के समक्ष केक काट कर डा.हैनिमेन का जन्मोत्सव मनाया गया ।
इस मौके पर गरीब असहाय लोगों को उपहार भी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केराकत के भाजपा के पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने कहा कि हमारे देश के लिए खासकर गरीबो के लिए होम्योपैंथिक वरदान है ।
गांव से निकली यह चिकित्सा सुविधा आज शहरों में लोकप्रिय हो रही है। बहुत कम पैसे में लोगों की अच्छी दवा और अच्छे स्वास्थ्य का नुस्का होम्योपैथी से ही मिलता है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है।
डा.बंशराज आनंद ने कहा कि उपयोगिता ही किसी वस्तु का मानक है यही कारण है कि जर्मनी में जन्मे डा हैनिमेन का जन्म दिन आज भारत के गाव ही नही बल्कि पूरे विश्व में भी मनाया जाता है।
इस मौके पर मंगलदेव यादव, पत्रकार संघ के कार्यालय मंत्री वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पांडेय, एजाज़ अहमद,डा.छोटेलाल , शीतला यादव , पवन गुप्ता जिला पंचायत सदस्य , संकथा गुप्ता लियाकत अली आदि रहें ।