Jaunpur news पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur news जिले की खेतासराय पुलिस टीम ने गुरुवार को पाक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान की अगुवाई में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे सर्किल में निरंत अभियान चल रहा है।
इस दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि पाक्सो एक्ट का एक आरोपी जिसकी लंबे समय से तलाश है। वह संदिग्ध हालत में इलाके में घूम रहा है । पुलिस ने बिना देर किए उसे जौनपुर शाहगंज नेशनल हाईवे के पास स्थित बादशाही पोखरा के पास से दोपहर दो बजे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
यहां उसकी पहचान अब्दुल खालिद पुत्र लतीफ निवासी ग्राम मझौरा थाना खेतासराय के रूप में हुई है।
इसकी टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के साथ उप निरीक्षक विद्यासागर सिंह, कांस्टेबल अंकुश सिंह , हेड कॉन्स्टेबल नफीस अहमद सिद्दीकी शामिल रहे।